शेयर बाजार में कितना जोखिम है? How much risk is there in the stock market
शेयर बाजार मे बहुत जोखिम है ऐसे कुछ लोगो का मानना है ‘इसमें रुपया मत लगाओ कंगाल हो जाओगे’ इसमें इतना जोखिम है कि आपका मेहनत से कमाया हुआ लाखों करोड़ों रुपए 1एक दिन में समाप्त हो सकता है।
बेशक शेयर बाजार में बहुत जोखिम है लेकिन ऐसे लोगों के लिए जो बिना सोचे समझे किसी भी घटिया कंपनी के शेयर में निवेश कर देते हैं।
मान लो आपके पास केवल 20000 रुपये हैं जिन्हें आप दोगुना करना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ शेयर बाजार के नये लोग सोचते हैं कि 2 रुपये वाले सस्ते शेयर खरीद लेते हैं और जब उनकी कीमत 4 रुपये हो जाएगी तो उनका पैसा दोगुना हो जाएगा ( मतलब उनके द्वारा लगाया गया 20000rs अब 40000rs बन जाएगा )
ठीक इसी प्रकार अगर उस 2 rs के शेयर की कीमत 10 rs हो गई तो उनका पैसा 5 गुना यानी 100000 हो जाएगा।
और यही सोचकर नए लोग सस्ती कंपनियों के शेयर में रुपया लगा देते हैं और बाद में पता चलता है कि 99% कंपनियां या तो गलत होती हैं, दिवालिया हो जाती हैं या उन पर उधार बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से वह मुनाफा नहीं कमा पाती और शेयर ऊपर जाने की जगह और निचे हो जाता है।
इसलिए अगर आप शेयर बाजार में नए हैं तो बड़े कंपनियों में ही निवेश करें जैसे― Reliance, ICICI BANK, Axis Bank, Asian Paints, Pidilite, HDFC Bank, Bajaj Auto आदि।
शेयर बाजार को किस तरह समझें? How to understand the stock market?
शेयर बाजार को पूरी तरह से समझने के लिए आपको इसकी शुरूआती ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीद करता हूं अब तक इस पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
भारत में केवल 4% से 5% लोग ही शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं जबकि वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 30 से 40% है मतलब अभी भारतीय शेयर बाजार में बहुत सारे छोटे निवेशकों का आना बाकी है।
इतने कम लोगों का शेयर बाजार में निवेश का सबसे बड़ा वजह पैसे डूबने का डर है।
क्योंकि शेयर बाजार में आने वाले 90% नए निवेशक अपने रुपये का नुकसान कर बैठते हैं और बाद में शेयर बाजार का नाम बदनाम करते हैं।
जबकि सच तो यह है कि इसी मार्केट से राकेश झुनझुनवाला जैसे बड़े निवेशक निकले हैं और यहीं से शेयर मार्केटिंग और निवेश के जरिये Warren Buffet दुनिया के सबसे सफल और अमीर निवेशक बने हैं।
मैं आपको बता दूं कि अगर आप सच में शेयर बाजार से पैसा बनाना चाहते हैं तो पहले आपको इसे समझना होगा.
और शेयर बाजार को सीखने और समझने के लिए अगर दुनिया में सबसे अच्छी कोई किताब है तो वह है “The Intelligent Investor”

